स्तुति प्रशंसा हमारे यीशु की,
आदर और महिमा हमारे यीशु की,
आओ मिलकर गांए हम हाल्लेलुयाह ; (2)
1. राजाओं का राजा यीशु राजा है, प्रभुओं का प्रभु यीशु प्रभु है,
सारे जगत में वो काम करता है, अनन्त जीवन वह सबको देता है
2. बीमार उसको छूकर चंगे होते है, पापी उसके नाम से उद्धार पाते है,
सारे जगत से प्यार करता है, अनन्त जीवन वह सबको देता है
3. बादलो पर यीशु आने वाला है, विश्वासियों को ले जाने वालाहै
उसके साथ रहना यह कितना आनंद है, उसकी स्तुति करना कितना सौभाग्य है