तेरी बरकत हम पर हो
प्रभु यीशु जो तरी जय जय हो।
हाल्लेलूयाह (2)
1. बहरो बरको तूने बनाया, धरती को फूलों से साजाया,
और नीले आकाश को, प्रभु यीशु जी तेरी जय-जय हो।
2. सूरज चाँद सितारे देखूं, झीले दर्याओं को देखूं,
ऊंचे, ऊचे पर्वत को, प्रभु यीशु जी तेरी जय-जय हो।
3. कीडे़ इन्सान और परिन्दे, जंगली जानवर और दरिन्दे
बक्शें रोजी तू सबको, प्रभु यीशु जी तेरी जय-जय हो।
4. जग को तूने प्यार दिखाया, प्यार से अपना खून बहाया,
जीवन देता तू सबको, प्रभु यीशु जी तेरी जय-जय हो।