तेरे लहू के वसीले, हो जाए पाप क्षमा,
तेरे सलीब से यीशु, पा गये रोगी शिफा,
तेरा लहू (3) करता है पाप क्षमा
1. हडिडयों में जान जो न हो, यीशु का खून माँग ले,
दर्द बयान जो न हो ,यीशु का खून माँग ले,
दिल को सकून जो न हो, यीशु का खून माँग ले
बहता लहू (3) देता है हमको शिफा
2.लहू की कीमत ज़रा, मरियम की ममता से पूछ,
इकलौते बेटे का दाम, पाक यहोवा से पूछ,
पूरी शिफा का पैगाम काँटों से कोडों से पूछ,
पाक लहू (3) हमको भी देगा ज़याना
3. सोने और चाँदी से भीख्, यीशु का खून कीमती,
घोड़ों और रथों से भी, यीशुु का खून कीमती,
रिष्ते और नातों से भी, यीशु का खून कीमती,
जिंदा लहू (3) देता है हमको पैगाम