हर पल यीशु के संग मैं
हर रोज उसके सहारे
जुदा मैं हो नहीं सकती
तुझसे मेरे यीशु प्यारे
मोहब्बत है, मोहब्बत है
मोहब्बत है यीशु से
आ आ आ आ #
तुझसे दूर होकर, तुझको भुल कर
कुछ भी नहीं मैं कर सकूँ
तुझको छोड़ कर क्या पा सकूँ
ऐसा कुछ नहीं धरती पर
मोहब्बत है, मोहब्बत है
मोहब्बत है यीशु से
आ आ आ आ #
तू ही मुझे तृप्त करता है
जीवन की रोटी तू है
प्यास बुझाए जो जीवन का झरना तू
प्यासी हूँ मैं तेरी यीशु
मोहब्बत है, मोहब्बत है
मोहब्बत है यीशु से
हर पल यीशु के संग मैं
हर रोज उसके सहारे
जुदा मैं हो नहीं सकती
तुझसे मेरे यीशु प्यारे
मोहब्बत है, मोहब्बत है
मोहब्बत है यीशु से