यह कैसा प्यार है तेरा
की ऐसा तू ने है किया
तेरा प्राण दे दिया
ताकि में भी जीयू सदा
मेरी ओर से लड़ेगा
कभी हाथ ना छोड़ेगा
डर हटाकर बल दिया
जीत तूने मुझे दिया
शैतान को हरा दिया
पापों को जड़ से उखाड़ दिया
मुझे घेर लिया नये गीत से
अब में जी उटा नयी शक्ति से
पीछे नही मुदुँगा
हार नही मानूँगा
बदता रहूँगा
संग तेरे
संग तेरे
कहना ही क्या है
खुदा मेरे पक्ष में
कौन अब मेरा
विरोधी ठहरेगा