मेरे यीशु राजा की,
सदा प्रंशसा हो,
मेरे जीवन दाता की,
जय जय कार हो ; (2)
1. आराधना, करते है हम,
सम्पूर्ण हृदय से,
आदर भक्ति, सारी महिमा,
सदा आपकी होे ; (2)
2. जीवन के स्वामी प्रभु,
आनन्द और जय देने वाले,
गिर जाने पर, हाथ थाम कर,
संग मेरे चलने वालेद्ध ; (2)