तेरे बन्दे तुझे छूना चाहते हैं (2)
द्वारा तेरे हम आते हैं ; (2)
1. ख्वाबों में तू है, किताबों में तू है, जीवन में तू है,
सांसों में तू है,
तेरी रहमत पा के यीशु नामे मसीहा गाते हैं,
यीशु रूह से तेरी भरना चाहते है
2. लाचारों का उपचार तू है, बेसहारों का सहारा तू है,
तेरी नज़र जिस पर पड़ जाये, मन की शानित वो
ही पाये,
गुनाहगारों को तू माफ़ करता है,
3. दासों का तू दास बना है, राजाओं का राजा
है, दर्शन पाने का यीश जी तेरे बन्दे आते हैं,
तेरे दास तुझसे मिलना चहाते हैं,आराधना,