दुनिया दारी को तज यीशु नामी को भज
एक दिन हैैै जाना यह जग मुसाफिरखाना
1. यह हैैै थोड़े दिनों की कहानी
कार्इ राजा बने कार्इ रानी
उनका था एक महल रहते थे वो दहल
यह जग हैैै मुसाफिरखाना
2 दिन ढ़लती जाए जवानी
जिससे दुनिया बनी हैैै दिवानी
जब सूखेगा अंग काया हो जाएगी भंग
बात अपना न पूछे विराना
यह जग हैैै मुसाफिरखाना