सुनाने आया सुनाने यीशु के मिठे वचन।
1. शानित के राजा आनन्द दाता, वो ही है तारणहार,
आओ रे भार्इयों मिलकर चले हम वो ही है, स्वर्ग का द्वार (2)
2. वो ही है सच्चा जीवन का मार्ग, वो ही है पालनहार,
जो कोर्इ उस पर विश्वास करेगा, वो मुकित पाएगा (2)
3. मोह न रखो इस संसार प्रति, निश्चय ही नाश होगा,
प्रभु का वचन नष्ट न होगा, उस पर रखों अपना ध्यान(2)