जिन्दा है प्रभु हमारा (2) जीवन देता है, शांति देता है,
वही हमारा राजा है, हम सब उसके सेवक है
1 भजो हर दम यीशु नाम, शैतान को कर दो नाकाम,
उस पर डालो बोझतमाम, जीवन होगा तब आसान
चिन्ता हमारी वो करता है, सारे दुखों को हरता है
2 हर पल रहता यीशु साथ, क्या है फिर चिन्ता की बात,
कितनी भी हो काली रात, यीशु दिखलायेगा राह,
वो सच्चा चरवाहा है, तृप्त हमें वो करता है
3 यीशु है इतना बलवान, कोई नही है उसके समान,
शैतान के सब चालों का किया है उसने काम तमाम,
यीशु मुक्तिदाता है, पाप क्षमा सब करता है।