अपरम पार (2) प्रभु की महिमा अपरम पार,
जय जयकार हो (2) जय जयकार हो यीशु की
हाल्लेलूयाह (2) हाल्लेलूयाह यीशु की
1. यीशु को छोड़ कोई प्रभु नहीं है,
अन्नत जीवन यीशु के पास है,
भुमिस्त प्रणाम(2) बड़ी तारीफ हो यीशु की।
2. दुल्हा दुलहिन को लेने आएगा,
एलियाह, मूसा, हनोक, दूतों के साथ,
शौतान की सेना (2) रास्ता छोड़ देगा जब यीशु आएगा।