इज़राइल के महाराज, मेरे प्रभु येहोवा
में तेरी स्तुति करु, भलाई को स्मरण करुं
यीशु मेरे, यीशु मेरे
शुक्रिया करता प्रभु
असीम प्रेम के लिए
1. तेरे हाथ मुझको थामे
प्रतिकुल मध्य में भी
आगे चलने को भी
समर्थ तू मुझे दे दे
2. अपमान करने वाले
तिरस्कारियो के मध्य
मेज को बिछाता वो है
सम्मानित करता प्रभु
3. बदले में क्या दे सकता
अंगिनत गीतो को क्या
जीवन के हर पल में
उधार को प्रिया जानू।