मेरे जीवन, अन्धकार में, भटक रहा था ; (2)
यीशु तुम, आए, जीवन मंे ज्योति लिय ; (2)
1. संसार मुझे न कुछ, दे सकती है, आशा मैं प्रभु में रखता हूँ,
सुख हो या दुख हो हर घड़ी में मैं, पहुचुँगा यीशु पास
मेरा सहारा वही है, मेरा भरोसा वही है, ; (2)
आ यीशु आकर मुझे गले लगा ; (2)
2. जान अपनी दे दी, प्रभु तुम ने मेरे पापो के बदले,
संग तू चला प्रभु, हर पल मेरे, जीवन के इस राह में,
मेरी आत्मा में तूही है, मेरी शक्ति भी तूही है ; (2)
आ यीशु आकर मुझे सम्भाल ; (2)