यीशुवे ..... यीशुवे --(6)
सुली पर चड़ा, मेरे लिए
मौत से लडा, और जय पा लिया
दर्द सहना था, जो मुझको प्रभू
येशु तूने अपना लिया
तेरा प्यार है अनोखा, तेरा प्यार है महान
मेरे दिल की तू है धड़कन, तू ही जीवन मेरे खुदा
तेरे कोड़े खाने से, मैं चंगा हुआ
तेरे दर्द सेहने से, छुटकारा मिला
तेरे मृत्यु से मुझे नया जीवन मिला यीशु
मैं शुक्रिया करु…. तेरा
मिट्टी से उठाकर मुझको गले लगाया
कोई न था मेरा तूने अपना लिया
अंजान था मैं पहले अब जान ये लिया है
हाथ ना तू छोड़ेगा मेरा
तेरा प्यार है अनोखा, तेरा प्यार है महान
मेरे दिल की तू है धड़कन, तू ही जीवन मेरे खुदा
तेरे कोड़े खाने से, मैं चंगा हुआ,
तेरे दर्द सेहने से, छुटकारा मिला,
तेरे मृत्यु से मुझे नया जीवन मिला यीशु --(2)
मैं शुक्रिया करु…. तेरा
तू मेरा भरोसा, तू मेरा सहारा,
मैं जाऊं जहां भी वहां यीशु आजा --(5)
तेरे कोड़े खाने से, मैं चंगा हुआ
तेरे दर्द सेहने से, छुटकारा मिला
तेरे मृत्यु से मुझे नया जीवन मिला यीशु --(2)
मैं शुक्रिया करु…. तेरा