जय जय प्रभु यीशु की (2)
हमको बचाने आया जगत में
उसकी स्तुति करो
गाओ खुशी के गीत, हाल्लेलुयाह आमीन (4)
1. खून की धरा बहती सूली से, जिसमें धुले सब पाप,
धो लो अब तुम अपने हृदय को, उसमें रहे न दाग (2)
2. ग्रहण करो तुम आज यीशु को, प्रेम की बहती धार,
उसको बना लो खेवनहारा, नैयया लगा लो पार (2)
3. वापस आता मेरा प्रभु जी, ले जाएगा साथ
आशा मेरी अब तो यही हैै ,चलो तुम मेरे साथ (2)
4. हरदम होंगे साथ यीशु के, खुशी और शान्ति आराम
आएगा वह लेने तुमको भी, रहना तुम तैयार (2)