सब भलाईयो का और सब दानों का
स्रोत तू ही, है मेरे यीशु (२)
तेरी में… स्तुति करू
हर दिन, हर पाल, सादा। (२)
जब में था पड़ा दलदल में
अंधकार नै मुझ घेरा था (२)
तेर हाथ मुझ ढूंढते आये
मुझे प्रेम से बहो में लिया। (२)
अपनी आत्मा से मुझे भर दो
हर दिन मेरे परमेश्वर (२)
तेरी सेवा को पूरी करने
उत्तम वरो को मुझे दे दो (२)