जय-जय यीशु, जय-जय यीशु
जय प्रभु जय, जय, जयकार
सिरजनहार, पालनहार, तारनहार
1. दीनों का दुःख हरने वाला, हृदय में शन्ति भरने वाला,
जय जन रंजन, जय दुःख भंजन (2)
2. नरतन धर लियो अवतार, दे निज प्राण किया छुटकारा, जय जगत्राता, जय सुखदाता (2)
3. मृत्यु बन्धन भंजन हारा, अक्षय जीवन देवन हारा,
रोगिन शोकिन एक आधरा(2)
4. जय-जयकार करो सब प्यारों, नर नारी एक संग पुकारो,
नारे मारो जय लल्कारो ;(2)