थोड़ा समय है बाकी सेवा अभी है काफी
हम रूके नहीं पीछे मुड़े नहीं
यीशु हैं हमारा साथी - 2
1. संदेश सुनाते जाना सेवा से नहीं शर्माना,
चाहे जग हमें रोके आये दुःख के झकोरे,
हमें देगा वह भरपूर शांति - 2
2. हम अपना क्रूस उठाये और यीशु के पीछे आये
अपने को त्यागे यीशु से मन लगायें
हम हैं उसके विश्वासी - 2
.