1. यीशु को मैं सब कुछ देता, सब कुछ करता हूँ कुर्बान,
जीऊँगा मैं रोज़़ मसीह में, उस पर रखूँगा ईमान
सब मैं देता हूँ,; (2) तुझ ही को मुबारक मुन्जी,
सब कुछ देता हूँ
2. यीशु को मैं सब कुछ देता, झुकता तेरे कदमों पर,
छोड़ता सारी दुनियाँदारी, मुझे ले और अपना कर
3. यीशु को मैं सब कुछ देता, मुझे बिल्कुल अपना कर,
दे मकबूलियत की गवाही, हूँ मैं तेरा सरासर
4. यीशु को मैं सब कुछ देता, अभी उसके पाक हुज़़़़ूर,
मुझमें भर तू प्यार और कुव्वत, बरकतों से कर मामूर
5. यीशु को मैं सब कुछ देता, रूह की आग अब दिल मंे है,
आह, कमाल नजात की खुशी सन्ना, सन्ना! उस की जय !