तेरे लिए गाता रहूँ, तेरे लिए लिखता रहूँ ; (2)
तेरे लिए जीऊं तेरे लिए मरुं ; (2)
इस तमन्ना को पूरा करो है प्रभु, हा आ हा ; (4)
1. दलदल से मुझे निकाला, स्वक्षता में खड़ा किया ; (2)
सारी गन्दगी को दूर किया; (2)
कैसे बया करूँ उसका प्यार,
यीशु तुम हो महान तुम हो तारणहार ; (2)
2. सबसे दुखी मै हतास, खोया मेरा सुख चैन ; (2)
तड़पा मैं हर वक्त ;(2)
पाने को आराम आया यीशु पास,
कबुल किया उस ने मुझे, हुआ मेरा उद्धार ; (2)