मेरे जिन्दगी का ताज मेरा मसीहा ; (2)
तेरे ही मुहब्बत से दिल को सजाया ; (2)
1. तेरा कितना अनोखा प्यार,
आया जग में तू दीन बन कर,
हम पापी पाते उद्धार, तुझ पर अमल करके,
मेरे जीवन का हर पल, अब यीशु ये तेरा है
2. सुन के तेरी पुकार,
आ जाते हम सूली पास,
इस दीन भेंट चढ़ाते, तू लेले बस एक ही है आस,
मेरे जीवन का पल, अब यीशु ये तेरा है