1. हे जवान तू, अपनी जवानी में,
आनंद कर और मग्न रह,
मनमानी कर ले और अपनी आँखों की,
दृष्टि के अनुसार चल।
लेकिन यह याद रखना, इन सब बातों के लिए,
खुदा तेरा करेगा न्याय, तब तू क्या देगा जवाब
2. दुनियाँ तू घूमलेे, दुनियाँ तू देखले,
ले ले वो जो तुझको दे,
खाना और पीना, और मौज करना,
दुनियाँ यही सीख दे
3. नशा तू करले, और तू झूल ले,
ले ले तू उसका मज़ा,
अपने जिस्म की प्यास बुझा ले,
कल की न तू फिक्र कर
4. याद तू कर ल,े सृष्टि करता का,े
अपनी जवानी के दिन,
इस से पहले कि बुरे दिन आए,
और न कोई मौका मिले
वरणा यह याद रखना...