1. वो भलाई सेे ति्रप करता,
सब बुरार्इ से पाक करता,
पाप की क्षमा देकर हमे,
नव जीवन से रता हैं, वो
यीशु यीशु सब नामों में ऊँचा हैं,
यीशु यीशु वो सब से श्रेष्ट हैं,
2. प्रभु से प्रेम जब हो,
सब ला ही होता हैं,
वाणी जो उसकी सुने,
वो सब कुछ देता उसे,
र्कपा करता है वो शकित देता हैं, वो (2)
मारा मधुर बनाता हैं, वो
3. अँधियारा जब हो,
जग की ज्योति बनता हैं वो,
रोग से जब गिर जाए
वो चंगाई देता हमे,
उसकी मंदिर में अशिषषों से भर ; (2)
वो चलाता नित दिन हमे