दीपक हम हैं तेरे प्रभु, हम ज्योति जलायेंगे,
अन्धियारे को हम करके दूर, उजियाला लायेंगे
1. विनती हमारी तुझसे है, बचा हमारे प्राण,
लेके शरण हम तेरी, मुक्ति दे महान,
तेरे क्रूस को हम देख कर, शीश अपने झुकायेंगे
2. नीले गगन से सबने, सुनी थी ये आवाज़,
आयेगा प्यारा यीशु, बादलों के साथ,
तेरे नूर को हम देख के, शीश अपने नवायेंगे
3. मुक्ति मिलेगी तुझको, आओ यीशु के पास,
उसको बना लो अपना, होगे न तुम उदास,
अरमान हमारा है यही, हम तुझ संग जायेंगे