चले हो तुम खुदा के साथ रास्ता सकरा है,
खुदा का थामे रखना हाथ रास्ता सकरा है,
चलो चले-यीशु के साथ, आओ थामे, यीशु का हाथ
हाल्लेलुयाह.(4)
1. खुदा की रूह सिखायेगी, खुदा की रूह बतायेगी,
खुदा की रूह की तुम सुनना, रास्ता सकरा है,
2. बहुतेरे आयेंगे कहेंगे हम तुम्हारे हैं, खुदा की रूह बतायेगी,
खुदा की बात तुम सुनना, रास्ता सकरा है
3. खुदा की रहमत तुम पर हो, खुदा की बरकत तुम पर हो,
लहू से पाप को धो लो, रास्ता सकरा है