प्रभु का आनन्द है मेरी ताकत,
संसार में यीशु है मेरी ताकत (2)
वह मेरा आनन्द,
हर एक दिन में, वह मेरा सहारा है... (2)
1. जब मैंने सोचा मैं अकेला हूँ,
तब प्रभु यीशु ने मुझसे कहा (2)
संसार के अन्त तक, साथ रहनेवाला मैं तेरे साथ हूँ (2)
2. जब मैंने सोचा मैं निर्बल हूँ,
तब प्रभु यीशु ने मुझसे कहा (2)
शक्ति देने वाला सामर्थ देने वाला मैं तेरे साथ हूँ (2)
3. जब मैंने सोचा कि असम्भव है,
तब प्रभु यीशु ने मुझसे कहा (2)
असम्भव को सम्भव करने वाला यीशु मैं तेरे साथ हूँ (2)