1 पवित्र आत्मा आ,(2) मुझे ले चल यीशु के चरणों में,
पवित्र आत्मा आ।
सिर्फ तेरे लिये यीशु तेरे लिये (3) मैं हाथ उठाता हूँ
घुटने टिकाकर सिर झुकाकर, हाथ उठाता तेरे लिये
सिर्फ तेरे लिये यीशु तेरे लिये (3) मैं सिर झुकाता हूँ
2 यीशु ही मार्ग है, यीशु ही सत्य है,
यीशु ही जीवन है, यीशु मेरा प्रभु