पवित्र आत्मा का मनिदर हूँ मैं,
परमेश्वर का मनिदर हूँ मैं,
मनिदर हूँ मै, (2)
परमेश्वर का मनिदर हूँ मैं
1. मुझको परमेश्वर ने सामर्थ और प्रेम,
और समय की आत्मा दी है,
भय की नहीं, बैर की नही,
न असंयम की आत्मा दी है।
2. मुझको परमेश्वर ने यीशु के लहू से,
खरीदा और अपनाया है,
रहता है मुझ में यीशु महान,
बना मैं मनिदर उसका आलीशान।