मैं तेरे आगे आप चलुंगा,
और तुझको विश्राम दूंगा
चिन्ता न करो, भय ना करो,
हाथ पकड़कर तुझे मैं चलाऊंगा
मैं तेरे आगे आप चलुंगा,
और तुझको विश्राम दूंगा
लाल समुन्द्र तेरे लिए रस्ता खोलेगा,
शैतान का सारी सेना नाश हो जायेगी,
यरदन नदी भी हटकर बहेगी,
जीवन का फाटक तुम्हे स्वागत करेगा
मैं तेरे आगे आप चलुंगा,
और तुझको विश्राम दूंगा
डेरे के निकट कोई दुःख न आयेगा,
मार्गों में दुत तेरी रक्षा करेगा,
पावों मे पत्थर से ठेस न लगे,
स्वगर्दूत हाथों में उठा ले जायेगा
मैं तेरे आगे आप चलुंगा,
और तुझको विश्राम दूंगा
मारा का पानी भी मीठा लगेगा,
यरीहो की शहरपनाह गिर पडेगी,
सूर्य चंद्रमा की गती थम जायेगी,
जीवन की ज्योती तुम्हे ले जायेगी
मैं तेरे आगे आप चलुंगा,
और तुझको विश्राम दूंगा
चिन्ता न करो, भय ना करो,
हाथ पकड़कर तुझे मैं चलाऊंगा
मैं तेरे आगे आप चलुंगा,
और तुझको विश्राम दूंगा
और तुझको विश्राम दूंगा