1. करते दुआ हम भारत के लिए,
लाते उसे प्रभु तेरे चरणों में,
दी तूने जान उसके लिए भी,
कर तू दया मेरे देश पर
ये मेरा देश, भारत देश,
प्यारा ये देश, मेरा ये देश
2. लाते प्रभु हम रोगियों को,
दुखी लाचार निर्धनों को,
हाथ बढ़ाकर छू ले उन्हे,
कर तू चंगा मेरे देश को
3. लाते प्रभु हम बंदियों को,
दबे हुओं को शोषितों को,
टूटे सारे बंधन, तेरे लहू से,
कर तू आज़ाद मेरे देश को
4. फैले हर तरफ तेरा प्रेम संदेश,
जाने तुझे हर कुल और जातियाँ
उंडेल अपनी आत्मा सब लोगों पर,
जाने तुझे मेरा ये देश