यहोवा युद्ध में साथ देगा (4)
उदास न हो मन में (4)
1. लाल समुद्र लहराए (2)
फिरौन की सेना पीछे लगे(2)
अगिन जलाकर समुद्र सुखाकर (2)
जय का झण्डा फहराएगा (2)
2. बलवान तुझको घेर लिए(2)
बाल के भूत डराने लगे (2)
यरीहो को तोडकर अगुवार्इ देकर (2)
निश्चय युद्ध में साथ देगा (2)
3. धोडे जो यु़द्ध को तैयार हो
दुुष्टों की सेना जो वार करें (2)
अगिन की ज्वाला बनकर यहोवा (2)
निश्चय युद्ध में साथ देगा (2)