बोलो जय जय, बोलो जय जय, प्रभु यीशु की जय,
महान ईश्वर, विश्वविधाता, तारणहारा है
1. आदि और अन्त अल्फ़ा ओमेगा, परमेश्वर अब है,
था वही जो, आने वाला है, शक्तिमान वह है
2. यीशु प्रभु में हमें बुलाया, और वह चुन लिया,
प्रेम से हमें पवित्र किया, निर्दोष भी किया है
3. यीशु में तू ने लहू के द्वारा, छुटकारा दिया है,
हमें तूने धोया माफ़ी भी दे दी, अनुग्रह किया है
4. प्रभु यीशु ने दंड को हटाया, भय अब नहीं है,
पाप, व्यवस्था, मृत्यु के बल से, स्वतंत्र किया है
5. मसीह में तू ने नया बनाया, पिता को जान गए,
उसी में हमें ग्रहण भी किया, कैसा अदभुत है
6. उसी में आत्मा की छाप लगी है, मीरास का बयाना है,
मन की आँखें ज्योतिर्मय हुई, अदभुत आशा है
7. प्रभु मसीह में मीरास हम बने, अविनाशी जो है,
संतों में उस मीरास की महिमा, धन जो बड़ा है