चले जाना है, दूर से दूर तलक,
लेके यीशु का प्यारा प्यारा नाम
1. जिस नाम से हमको मुक्ति मिली,
जिस नाम से हमको शांति मिली,
वही नाम प्यारा प्यारा नाम
2. जिस नाम से हमको आनन्द मिला,
उस आनन्द को हम बांटने चले,
वही नाम प्यारा प्यारा नाम
3. जिस नाम से अंधे देखने लगे,
जिस नाम से लंगड़े चलने लगे,
वही नाम प्यारा प्यारा नाम
4. जिस नाम से कोढ़ी शुद्ध हुआ,
जिस नाम से मुर्दा जिंदा हुआ,
वही नाम प्यारा प्यारा नाम