चुन्ना होगा आज हमको चैड़े या सकरे मार्ग
को ही
यीशुने कहा था आज हम से चुन्ना सकरे
मार्ग को ही।
1. आत्मा से मारे देह की कृया को जिससे हम
जीवन पाएगें।
शारीरिक कृति से गर चले हम, निश्चय ही
मृत्युको पाएगें।
जीवन और मृत्युदो रस्ते है, चुन्ना तूजीवन
मार्ग को ही।
2. गर हम चलेगे यीशुके पिछे जीवन का
आनन्द पाएगें।
सांसारीक तृष्णा के पिछे भागे, स्वर्गीय
मिरास न पाएगें।
स्वर्ग और नरक के दो रस्ते से, बढ़ना तू
स्वर्ग मार्ग को ही।