1. हो मनवा काहे न धुलायो हमरे प्यारे यीशु से
हमरे प्यारे यीशु से हमरे दुलारे यीशु से
कभी तो पत्थर पूजन लागे कभी वष्छन पुजा (2)
कभी तो गंगा हो हो जल से नहाते फिरते हैैैै मारे मारे
2 मन अशुदॄ हैैै तन हैैै मैैैला दिल में कोटी बुरार्इ
कही न मन को शांति मिलती देते अधिक दुहार्इ
3 सुना वचन जब बार्इबल प्यारा मन में शांति आयी
तुम्ही मार्ग हो तुम्ही सत्य हो तुम्ही तारण हारा