सदा सर्वदा में रहूँगा
तुमरे संग मे येशु (२)
येशु (८)
१ जब में घिरा था पापो की गहराई में
मुझको बचालिया अपने प्यार से (२)
तुम मेरे साथ ताब थे खड़े जब मेरे साथ ना था कोई (२)
२ तूने मुझे नया जीवन दिया है
इस कारण में तेरी सेवा करून (२)
मुझको तू अपनी राह पर चला थाकी में तेरी आराधना करू