4.62 average based on 117 reviews.
Create and share your Song Book ! New
Submit your Lyrics New
Aye duniya ke logo Unchi aawaz karo Gaao khushi ke geet Uska gungaan karo
ए दुनिया के लोगो ऊँची आवाज़ करो गाओ ख़ुशी के गीत उसका गुणगान करो
इबादत करो उसकी इबादत करो - २
याद रखो के वही एक खुदा है हम को ये जीवन उसी ने दिया है उस चारागाह से हम सब है आये हम्दो सन्ना के हम गीत गाए रब का तुम शुक्र करो ऊँची आवाज़ करो गाओ ख़ुशी के गीत उसका गुणगान करो
नामे खुदावंद कितना मुबारख मेरा खुदावंद कितना भला है रहमत है उसकी सदियों पुरानी वफ़ा का अज़ल से येही सिलसिला है उस पर ईमान धरो उसके घेर आओ चलो गाओ ख़ुशी के गीत उसका गुणगान करो
इबादत करो उसकी इबादत करो