बिनती सुनने वालेे, मेरे आँसू निहारनेवाले,
चंगाई देनेवाले, स्तुति हो, यीशु राजा
1. तुझसे होगा, सब कुछ होगा, ये वचन काफी है-तेरा
2. करूणानिधी, तारण हारे चमत्कार करने हारे-सदा
3. मेरी मर्ज़ी, चंगे हो जाओ, ये बोलकर किया
शिफा-स्वामी
4. रोगों को, क्रूस के द्वारा, उठा लिया तूने-यीशु